कम्युनिस्ट पार्टी के एक गुट के आह्वान नेपाल के कई जिले बंद
कम्युनिस्ट पार्टी के एक गुट के आह्वान नेपाल के कई जिले बंद
आई एन न्यूज भैरहवा: नेपाल में अपने ही सरकार के विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी के एक गुट के आह्वान पर भारत नेपाल सीमा से सटे जिला रूपन्देही, नवलपारसी, कपिलवस्तु सहित कई जिलो व्यापारिक प्रतिष्ठाने बन्द रहने की खबर है।
बता दे कि आज के इस बन्दी को सफल बनाने के लिए बन्दी के पूर्व संध्या पर प्रदर्शन कर मशाल जुलूस निकालकर आज शनिवार बन्द आह्वान किया था।
नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (विप्लव) के महासचिव नेत्र विक्रम चंद का कहना है कि सरकार कार्यकताओं की उपेक्षा कर रही है, विरोध व अपनी बात कहने पर निरीह कार्यकर्ताओं को जेल भेज़ दिया जा रहा हा।
आंदोलनकारी गुट ने कहा है कि अगर हमारे कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा नहीं छोडे जाएंगे। तो आने वाले समय में इससे बढ़कर प्रदर्शन किया जायेगा। सरकार ने जो रणनीति पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी ढंग से फंसाने का किया उसे सफल नही होने देगें।