सोनौली: चोरी के मामले में आर्केस्ट्रा डांसर निकला चोर,पुलिस ने भेजा जेल
सोनौली:भगवानपुर में हुई चोरी के मामले में आर्केस्ट्रा डांसर निकला चोर,पुलिस ने भेजा जेल
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौकी से मात्र चार सौ मीटर दूर स्थित एक घर में मंगलवार को हुई चोरी के मामले पुलिस ने शनिवार जांच व पूछताछ़ के आधार पर चोर को धर दबोच लिया। चोर एक आर्केस्ट्रा का डांसर निकला, जो कि भगवानपुर में ही किराये के मकान में रहता था।
पकड़े गये चोर का नाम रवि बताया जा रहा है। जो कि मूलत: नेपाल के कपिलवस्तु जिले के पकड़ी का निवासी है और नेपाल के रुपंदेही जिला के बैरिहवा गांव के एक आर्केस्ट्रा में नृतक (डांसर) का काम करता है। पुलिस ने उसके पास से 18 हजार नेपाली रुपया बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी नौतनवां धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि सोने की झुमकी, चांदी की पावजेब व कुछ़ नकदी चोरी हुई थी। चोरी करने वाले युवक रवि ने बताया कि उसने गहनों को नेपाल में बेच दिया था। जिसके कुल २३ हजार रुपये मिले थे। जिसमें से करीब ५ हजार रुपये चोर ने खर्च कर दिये थे। जिसके घर से चोरी हुई है, उस गृह स्वामी राम सूरत यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोर को जेल भेज दिया गया है।