नेपाल में यातायात व्यवसायियों ने हड़ताल लिया वापस,यातायात शुरू
नेपाल में यातायात व्यवसायियों ने हड़ताल लिया वापस,यातायात शुरू
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: सिण्डिकेट जारी रखने के लिए आन्दोलनरत यातायात व्यवसायियों ने आज एक कदम पीछे हटकर अपनी आन्दोलन वापस किया है ।
सिण्डिकेट के विरुद्ध सरकार के शक्ति रुख को देखते हुए व्यवसायियों को अपना आन्दोलन वापस लेना पड़ा है।
बता दे कि सिण्डिकेट पक्षधर नेपाल यातायात व्यवसायी राष्ट्रीय महासंघ के आह्वान में शुक्रबार से देशव्यापी हड़ताल शुरु हुआ था । लेकिन सरकार सिण्डिकेट पक्षधर व्यवसायियों के विरुद्ध शक्ति दिखते हुए। महासंघ के कुछ पदाधिकारी को गिरफ्तार किया । इतना ही नहीं उन लोगों की बैंक खाता नियन्त्रण में लेने से लेकर रुट परिमिट खारीज करने तक की कारवाही को आगे बढ़ाया ।
सरकारी प्रतिक्रिया के बाद व्यवसायियों ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए कहा है कि वे लोग शनिबार से यातायात सुचारु करने के लिए राजी हैं ।
यातायात व्यवसायी महासंघ संयुक्त आन्दोलन मूल समिति की ओर से प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिबार से नियमत: यातायात सुचारु किया जाएगा । समिति ने अपने विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि बन्द के कारण सर्वसाधारण में जो क्षति पहुँची है, उसके लिए महासंघ क्षमा प्रार्थी है। साथ–साथ व्यावसायियों ने सरकार से मांग किया कि गिरफ्तार यातायात व्यवसायियों को तत्काल रिहा किया जाए और मांग के संबध में विचार–विमर्श किया जाए ।
स्मरण रहे कि शुक्रबार को महासंघ के उपाध्यक्ष कृष्ण सुवेदी, कोषाध्यक्ष डम्बर पन्त, महासचिव सरोज सिटौला सहित कुछ व्यवसायी, कर्मचारी तथा मजदुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।