नौतनवा:ग्राम स्वराज योजना की हर सुविधा पहुचेगी आपके द्वार– गुड़डू खान

नौतनवा:ग्राम स्वराज योजना की हर सुविधा पहुचेगी आपके द्वार-- गुड़डू खान

नौतनवा:ग्राम स्वराज योजना की हर सुविधा पहुचेगी आपके द्वार-- गुड़डू खाननौतनवा:ग्राम स्वराज योजना की हर सुविधा पहुचेगी आपके द्वार– गुड़डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क;
प्रदेश सरकार के ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत आज नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नं0 01 इन्दिरानगर में गुड़डू खान (अध्यक्ष न0पा0प0) नौतनवा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर शासन की मुख्य 17 योजनाओं से आम जन को जागरूक किया गया।
नौतनवा:ग्राम स्वराज योजना की हर सुविधा पहुचेगी आपके द्वार-- गुड़डू खानशनिवार को इन्दिरानगर मुहल्ले में प्रधानमंत्री आवाश योजना सबके लिए आवाश, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं को सर्वाधिक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की आबादी में कार्यक्रम कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओ को प्रत्येक दशा नौतनवा:ग्राम स्वराज योजना की हर सुविधा पहुचेगी आपके द्वार-- गुड़डू खान

में लागू कर अर्ह ब्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने हेतु एक विशेष अभियान के तहत कार्यक्रम समपन्न हुआ । शा मौके पर उपस्थित आम जन को जागरूक किया गया और योजनाओ मे प्रमुख रूप से उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना,जन धन योजना,आवाश योजना, शौचालय, पेयजल आदि से सम्बंधित सभी विभागों के जिम्मेदार उपस्थित हुए और इन योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया।
इस कार्यक्रम में मलीन बस्ती के जागरूक मतदाताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और शासन की विभीन्न संचालित योजनाओ से लाभान्वित हुए। इनकी जागरूकता का प्रमाण इससे भी लगाया जाता है कि जिन योजनाओ के बारे मे उन्हें अधकचरी जानकारी थी उसके बारे में बेबाकी से जिमेदारो से पूछने में भी वह जरा भी नही हिचकिचाए इस अवसर पर गुड्डू रवान चेयरमैन नौतनवा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो महत्वपूर्ण 17 लाभकारी योजनाए आम जन के लिए संचालित किए है उसे आप तक पहुचाने का ये एक सबल व सशक्त माध्यम सावित हुआ है। आज पूरा अमला आपके द्वार चलकर आपको योजनाओ के बारे में विस्तार से बताने का काम कर रहा है, इन योजनाओं के द्वारा आज महिलाए अपने अधिकारों को जान पा रही है और उसका भरपूर लाभ भी उठा रही है। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पादित कराने वाले वीरेन्द्र कुमार राव (अधिशासी अधिकारी) न0पा0 प0 नौतनवा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन हेतू शासन स्तर से ‘निदेशक, स्थानिय निकाय को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनकी देखरेख में आज पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का सफल समापन हो रहा है और इसमें कोई संशय नहीं कि इसका सत प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थी को मिल रहा है।
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रुप से आनन्द त्रिपाठी (डूडा), विजय प्रसाद (PNB बैंक), वृजनन्दन त्रिपाठी (आवाश सर्वे टीम),इंद्रेश पाठक (आवाश जे0ई0),अमित यादव (इण्डेन गैस सर्विस),शशिकान्त गुप्ता (विजली विभाग), दुर्गावती देवी (ए0एन0एम0),गीता चौधरी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) आदि ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं और पात्र लाभार्थियों को लाभ पाने के तरीकों को विस्तार से बताया। इनके अलावा वृजेश मणि त्रिपाठी, शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक ,वीरेन्द्र शर्मा,संतोष यादव आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया।

नौतनवा:ग्राम स्वराज योजना की हर सुविधा पहुचेगी आपके द्वार-- गुड़डू खान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे