सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने पर मुकदमा

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने पर मुकदमा

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने पर मुकदमाइंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो लखनऊ । सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहने वाले एक युवक के खिलाफ भाजपा नेता आइपी सिंह ने विभूतिखंड थाने में शनिवार को एफआइआर दर्ज कराई। विशेष खंड निवासी आइपी सिंह के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पीएम और सीएम पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी। भाजपा नेता का आरोप है कि राम सुब्रमण्यम नाम का व्यक्ति वॉयस ऑफ राम नाम के ट्वीटर एकाउंट से सामाजिक, धार्मिक विद्धेष व नफरत और दंगा फैलाने के आशय से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के विरूद्ध गलत टिप्पणी कर रहा है। आरोपित लोगों को हत्या करने के लिए भी उकसा रहा है। भाजपा नेता ने आरोपित की ओर से ट्वीटर पर पोस्ट किए गए कुछ तथ्य भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। आइपी सिंह के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से वह लगातार आरोपित की ओर से की जा रही टिप्पणी पढ़कर आहत हैं। उन्होंने इस संबंध में विधिक सलाह ली और फिर शनिवार शाम को विभूतिखंड थाने पहुंचे। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपत के खिलाफ आइटी एक्ट, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धमकी व गाली गलौज समेत विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।

इंस्पेक्टर विभूतिखंड बृजेश कुमार राय के मुताबिक एफआइआर दर्ज कर साइबर सेल से प्रकरण में मदद मांगी गई है।सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने पर मुकदमा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे