सोनौली :टेलर और बाइक भिड़ंत में बाइक सवार नेपाली नागरिक की मौत,चालक फरार
सोनौली ; टेलर और बाइक भिड़ंत में बाइक सवार नेपाली नागरिक की मौत,चालक फरार ।
मृतक युवक की जेब से पुलिस ने बरामद किये तीस हजार नेपाली मुद्रा ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क :स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गजरजोत में ट्रेलर और बाइक भिड़न्त में बाइक सवार नेपाली नागरिक की मौत हो गयी ।
रविवार को लगभग तीन बजे कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के 24 पर भारत से नेपाल जा रही माल वाहक ट्रेलर RJ02B1772 को नौतनवा की तरफ से जा ही नेपाली नम्बर की पल्सर बाइक लु०26 प 3559 से टक्कर हो गया परिणाम स्वरुप बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम उसके ड्राइवरी लाइसेंस से श्रीराम पत्थरकट उम्र28 वर्ष पुत्र झकरी पत्थरकट पथरकट निवासी परसरी रुपंदेही नेपाल बताया गया है ।
सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने हिरासत में ले लिया है जबकि चालक मौका देख फरार हो गया ।पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मृतक की जेब तलाशी से लगभग 30 हजार नेपाली मुद्रा भी बरामद हुए है।