अज्ञात युवती की गला रेत कर हत्या,तेजाब से जलाने का प्रयास,चर्चाओ का बजार गर्म
अज्ञात युवती की गला रेत कर हत्या,तेजाब से जलाने का प्रयास,चर्चाओ का बजार गर्म
आई एन न्यूज पुरन्दरपुर:
स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पश्चिम बहोरपुर-पैसिया सिवान में एक महिला का शव मिलने से लोगो सनसनी फैल गई और उक्त महिला की लाश को लेकर तमाम तरह की चर्चाए हो रही है।
रविवार को लक्ष्मीपुर के बहोरपुर-पैसिया सिवान में एक मलिला जिसकी उम्र करीब 35 साल है। अज्ञात लाश मिली, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आर.के सिंह ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल शव को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक महिला के शरीर पर लाल रंग का समीज व हरे रंग की सलवार है। महिला की चप्पल शव के पास ही मिली है। पुलिस के मुताबिक महिला का गला रेत कर हत्या की गई है उसके बाद उसके शरीर पर तेजाब डालकर उसकी पहचान मिटाने के लिए जलाने का प्रयास किया गया है। समाचार लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरंदरपुर आर.के सिंह का कहना है कि मृत महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इसकी हत्या कही और करके उसकी पहचान छिपाने की मंशा से एैसा किये जाने की संम्भावना है।