नौतनवा: बारातियों पर अराजक तत्वों का हमला, 3 नामजद सहित 25 पर मुकदमा दर्ज

नौतनवा: बारातियों पर अराजक तत्वों का हमला, 3 नामजद सहित 25 पर मुकदमा दर्ज

नौतनवा: बारातियों पर अराजक तत्वों का हमला, 3 नामजद सहित 25 पर मुकदमा दर्जनौतनवा: बारातियों पर अराजक तत्वों का हमला, 3 नामजद सहित 25 पर मुकदमा दर्ज।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के काली मंदिर के पास अराजक तत्वों द्वारा बारातियों पर हमला बोलकर महिला पुरुषों को मारने पीटने और महिलाओं के साथ छेड़छाड छीना झपटी की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थित बिगड़ती इसके पहले पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को संभाल लिया और पुलिस की सुरक्षा में बरातियों को विवाह स्थल तक पहुंचाया गया और कड़ी सुरक्षा में शादी संपन्न हो रहा है।
रविवार की रात करीब दस बजे नौतनवा कस्बे के जयप्रकाश नगर मोहल्ले से रामदास गौड़ के घर से एक बारात स्थानीय कस्बे के ही परसोहिया मोहल्ला में जाने के लिए निकली। बारात अभी घर से कुछ ही दूर चली थी कि एक समुदाय के करीब 3 दर्जन से अधिक युवक बारातियों पर हमला बोल दिया पुरुषों को मारने पीटने लगे और महिलाओं के विरोध पर उनके साथ भी छेड़छाड़ छीना झपटी किया। जब तक कु६ लोग एकलित होते तब तक अराजकतत्व अपना तांडव मचा चुके थे । इस घटना को लेकर मुहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया महिलाएं कुछ देर के लिए सड़क पर खड़ी हो गई घटना की खबर मिलते ही । नौतनवा पुलिस पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गयी। पुलिस अपनी सुरक्षा में बारातियों को परसोहिया मोहल्ला में ले आए और विवाह संपन्न कराया।
इस मामले में दूल्हे की बहन सुमन गौड़ की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत करीब 25 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अराजक तत्वो के तलास में जुट गयी है।
हालांकि इस मामले की नजाकत को देखते हुए नौतनवा नगर के चेयरमैन गुड्डू खान तथा हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे भी मौके पर पहुंचे और भारतीयों को काफी समझाया बुझाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

नौतनवा: बारातियों पर अराजक तत्वों का हमला, 3 नामजद सहित 25 पर मुकदमा दर्जनौतनवा: बारातियों पर अराजक तत्वों का हमला, 3 नामजद सहित 25 पर मुकदमा दर्ज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे