सोनौली के पास ईट़ भट्ठ़ा मजदूरों में मारपीट़, एक की मौत
सोनौली के पास ईट़ भट्ठ़ा मजदूरों में मारपीट़, एक की मौत
आईएनन्यूजसोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के महुअवा गांव के पास स्थित एक ईट़ भट्ठ़े पर सोमवार की देर रात ईट़ भट्ठा के दो मजदूर आपस में ही भिड़ गये। मारपीट़ में एक मजदूर ने दूसरे मजदूर के सिर पर बांस के खंभे से तेज प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान १९ वर्षीय धर्मपाल केवट़ पुत्र जवाहिर निवासी ग्राम दौलतपुर थाना चितवलपुर जनपद गोरखपुर के रुप में हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मुख्य हत्यारारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में सीओ धर्मेंद्र कुमार यादव का कहना है कि शराब के नशे में दो ईट़ भट्ठा मजदूर आपस में मारपीट किए। जिसमें एक की मौत हो गई है। शव को कब्ज़े में ले लिया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। मामले में लाला उर्फ सुनील को हिरासत में लेकर उस पर गैरइरादन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।