विधायक अमनमणि से चेयरमैन नौतनवा का मोहभंग की चर्चा जोरो पर
विधायक अमनमणि से चेयरमैन नौतनवा का मोहभंग की चर्चा जोरो पर
विधायक की तुलना में भाजपा के और करीब हुए गुड्डू ख़ान।
आईएनन्यूजड़ेस्क नौतनवा:
नौतनवा की सियासती हलचल में इन दिनों एक और हलचल चर्चा का विषय बना हुआ है। यह हलचल है नौतनवा के निर्दलीय चेयरमैन गुड्डू खान के भाजपा से करीब होने की।
सोमवार को कुछ़ समाचार पत्रों में छ़पे एक विज्ञापन में भाजपा सांसद पंकज चौधरी के साथ,समीर त्रिपाठी, चेयरमैन गुड्डू खान की तस्वीर ने चर्चाओं के बाजार को तूल दे दिया है। चर्चा इसलिए भी है कि भाजपा सरकार की योजनाओं को प्रसारित करने व सांसद पंकज चौधरी के अभिनंदन वाले एड़ में नौतनवा के विधायक अमनमणि त्रिपाठी का फोट़ो नहीं है। जिसको लेकर अमनमणि ख़ेमे के कई कार्यकर्ता सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका तर्क है की अगर नपा के सरकारी विज्ञापन में चेयरमैन के साथ सांसद की फोट़ो के साथ अन्य लोगों की फोटो हो सकती है, तो विधायक की फोट़ो क्यों नहीं है। इससे चर्चाओं में चेयरमैन गुड्डू खान को भाजपा के और करीब जाने की कवायद् का एक बड़ा कदम बताया जा रहा है। विधायक अमनमणि के सत्तापक्ष के करीब जाने से भी बड़ा कदम है।
हालांकि इस सियासत को जानकार बाखूबी समझते हैं, और इसे सियासती मजबूरी भी कहा जा रहा है।
कुछ़ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में भी चर्चाएं काफी तेज़ हैं और चेयरमैन गुड्डू खान के भाजपा के करीब आने के कदम से विरोध के स्वर भी मुख़र होने लगे हैं।
राजनीति में कब क्या हो जाय? कहा नहीं जा सकता? आगे-आगे देखिये होता है क्या?,,