सोनौली में फंदे से लटकती मिली लाश,मामला संदिग्ध
सोनौली में फंदे से लटकती मिली लाश,मामला संदिग्ध
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली महराजगंज: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा श्याम काट में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की अपनी झोपड़ी की बड़ेर से संदिग्ध परिस्थितियों में फन्दे से लटकता हुआ मिला। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
मंगलवार की दोपहर श्याम काट के सिवान में स्थित एक झोपड़ी से पुलिस ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति साधु पुत्र जलवा का शव उसके अपने ही झोपड़ी की बडेर से लटकते मिली है। मृतक साधु के लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक ने अपने गले में अपने ही लूंगी का फंदा बनाकर बड़ेर से कस कर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई किंतु लाश की स्थिति को देखने से पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है।
आत्महत्या की सूचना पर पहुंची सोनौली पुलिस ने फन्दे से लाश को उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली बिहागड़ सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है।
बताया गया है कि मृतक साधू मूल रूप से सोनबरसा ग्राम सभा के तौलिहवा जिला रुपंदेही नेपाल का निवासी है। पिछले 3 वर्षों से अपने ससुराल में 35 वर्षीय पत्नी के साथ रहते हुए मजदूरी कर अपना जीवको पार्जन कर रहा था। मृतक की पत्नी उषा की तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।