सोनौली के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास की रोशनी- सुधीर त्रिपाठी
सोनौली के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास की रोशनी- सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली में आज सौभाग्य योजना के तहत 205 महिला पुरुषो को निशुल्क विद्युत कनेक्शन देने की शुरुआत की गयी।
मंगलवार को सुबह से ही नगर पंचायत कार्यालय में निशुल्क विद्युत कनेक्शन के लिए मेला जैसा माहौल था महिला और पुरुषों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सोनौली द्वारा कनेक्शन की सामग्री दी गई।
इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि अभी योजना का शुरुआत है। योजना तब तक जारी रहेगी जब तक नगर पंचायत में बसने वाले सभी गरीबों के घरों तक बिजली का उजाला पहुंच नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि आज नगर पंचायत के करीब 205 लोगों को इस योजना के तहत विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए है। इन्होंने नागरिकों के समक्ष इस बात की घोषणा की यह योजना पूरी तरह निशुल्क है। यदि कोई व्यक्ति इसके तहत धन की मांग करता है तो उसकी सूचना तत्काल उन्हें दिया जाए कड़ी कार्यवाही होगी।आज इस योजना का प्रथम चरण पूरा हुआ है। अभी इस योजना के तहत नगर पंचायत सोनौली के सभी 14 वार्डों में पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। कनेक्शन प्राप्त करने के पश्चात पर लोगों के चेहरे पर अपार खुशी देखने को मिली।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद प्रदीप नायक अमीर आलम प्रेम यादव वकील अहमद राधेश्याम यादव अफरोज खान सुरेंद्र विश्वकर्मा नजामुद्दीन राजकुमार नायक करम हुसैन विनय यादव गुफरान खान व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजय सिंह अहमद अली पप्पू सिंह अशुतोष त्रिपाठी, सचिन त्रिपाठी ताहिर सिद्दीकी रंजन पांडेय आजाद सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।