सोनौली के एसएसबी रोड का निमार्ण कार्य शुरु, लोगो में हर्ष
सोनौली के एसएसबी रोड का निमार्ण कार्य शुरु, लोगो में हर्ष
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली का बहुप्रतिरक्षित एसएसबी रोड बनाने का कार्य आज शुरु हो गया जिसको लेकर स्थानीय लोगो में खुशी की लहर व्याप्त है।
मंगलवार से एसएसबी रोड के निर्माण कार्य का श्री गणेशाय हो गया जिस पर नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी अपने सभासदो के साथ उक्त मार्ग चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री त्रिपाठी को उत्त मुहल्ले के लोगो ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से बेचन प्रसाद ,प्रदीप नायक ,आमीर आलम, वकील अहमद ,रंजन पाण्डेय ,सचिन त्रिपाठी , अलीशेर , ताह्रिर सिद्विकी ,पप्पू सिंह, आजाद सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।