बीएचयू छात्रों के बीच पथराव एवं बमबारी से तनाव, पुलिस तैनात

बीएचयू छात्रों के बीच पथराव एवं बमबारी से तनाव, पुलिस तैनात

बीएचयू छात्रों के बीच पथराव एवं बमबारी से तनाव, पुलिस तैनातआई एन न्यूज ब्यूरो वाराणसी::उत्तर प्रदेश में वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कुछ छात्रों ने वर्चास्व की लड़ई को लेकर आज एक दूसरे पर पथराव किया और पेट्रोल बमों से हमले किये, जिससे कई छात्र धायल हो गए और तनाव को देखते हुए यहां बड़ संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया कि बिड़ला छात्रावास के दो छात्रों को लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के कुछ छात्रों द्वारा बंधक बनाने की अफवाह के बाद कल आधी रात छात्रों के बीच टकराव शुरु हो गया।

दोनों छात्रावासों के बहुत से छात्र अपने हाथों में पत्थर एवं लाठी डंडे लेकर सड़क पर आ गए। उन्होंने एक दूसरे को निशाना बनाकर पथराव एवं पेट्रोल बमों से हमले किये और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस एवं विश्वविद्यालय के सुरक्षा बलों की मौजूदगी में कल आधी रात से आज तड़के लगभग चार बजे तक रुक-रुक पथराव होता रहा। चीफ प्रॉक्टर प्रो0 रोयना सिंह ने छात्रों को समझाने की कोशिशें कीं, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ।

बीएचयू छात्रों के बीच पथराव एवं बमबारी से तनाव, पुलिस तैनात

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे