सोनौली में तीन मेड़िकल स्ट़ोरों से बरामद हुई प्रतिबंधित दवा,नोटिस जारी

सोनौली में तीन मेड़िकल स्ट़ोरों से बरामद हुई प्रतिबंधित दवा,नोटिस जारी
सोनौली में तीन मेड़िकल स्ट़ोरों से बरामद हुई प्रतिबंधित दवा,नोटिस जारीसोनौली में तीन मेड़िकल स्ट़ोरों से बरामद हुई प्रतिबंधित दवा,नोटिस जारी
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली::डीएम के निर्देश पर ड्रग विभाग ने बुधवार को सोनौली में दवा के दुकानों पर छ़ापेमारी कर जांच की। इस दौरान तीन मेडिकल स्ट़ोरों से क़ुछ दवाएं बरामद हुई। जिनके सैम्पल को जब्त करते हुए ड्रग विभाग ने दुकानदारों को नोट़िस जारी किया है।
ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि सोनौली में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। छ़ापेमारी की गई है। कस्बा के न्यू राहुल फार्मा, साई मेड़िकल स्ट़ोर व जे.के मेड़िकल स्ट़ोर नामक तीन दुकानों से संदिग्ध दवाएं बरामद हुई है। दुकानदारों को स्पष्टीकरण नोट़िस जारी किया गया है। साथ ही दवाओं के सैम्पल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।
 
कई मेड़िकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर भागे—
ड्रग विभाग की छ़ापेमारी से कई मेड़िकल स्टोर संचालक अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। लगातार हो रही छ़ापेमारियों से अवैध दवा विक्रेताओं में हडकंप मचा है।सोनौली में तीन मेड़िकल स्ट़ोरों से बरामद हुई प्रतिबंधित दवा,नोटिस जारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे