गोरखपुर:टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक पलटी, स्कूल बस सड़क से उतरी ,टला बड़ा हादसा

गोरखपुर:टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक पलटी, स्कूल बस सड़क से उतरी ,टला बड़ा हादसा

गोरखपुर:टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक पलटी, स्कूल बस सड़क से उतरी ,टला बड़ा हादसाइंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो गोरखपुर। तेज रफ्तार खाली डीसीएम ट्रक अगला टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर एक स्कूली बस से टकरा गई। इस तेज टक्कर से स्कूली बस गड्ढे में जाकर गिर गई। गनीमत थी कि इस बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौराहे के पास बरहुआ की ओर से आ रही एक खाली डीसीएम ट्रक का अगला दाहिना टायर फट गया। इसके बाद डीसीएम ट्रक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर लगे लैंप पोल को गिराते हुए दूसरे साइड से गीडा जा रही लिटिल फ्लावर गीडा की बस में टकरा गई। बस के ड्राइवर ने काफी कोशिश की लेकिन बस करीब 10 से 12 फीट नीचे गड्ढे में जा गिर गई। बस बच्चों से भरी थी।

गोरखपुर:टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक पलटी, स्कूल बस सड़क से उतरी ,टला बड़ा हादसासंयोग रहा कि इस भीषण दुर्घटना में बच्चे बाल-बाल बच गए। कुछ को मामूली चोट आई है। बच्चों को पीछे आ रहा दूसरी बसों से स्कूल भेजा गया। डीसीएम के चालक को हाथ पैर में चोट आई है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीसीएम ट्रक यूपी 32 इएन 8092 गीडा की ओर से आ रही थी। नौसढ़ चौराहे से करीब 500 मीटर पहले उसका अगला दाहिना टायर फट गया। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही उस टायर को बदल कर लगाया गया था। टायर पूरी तरह से खराब था। गति में आरही डीसीएम टायर फटने से अनियंत्रित हुई और डिवाइडर पर लगे लैंप पोल को गिराते हुए दूसरी साइड आ गई।

उसी समय वहां से गुजर रही लिटिल फ्लावर गीडा की बस नम्बर 8 के ड्राइवर ने खतरे को भांपते हुए बस को किनारे करने की कोशिश की लेकिन उसकी बॉडी बस से रगड़ गयी और बस बाएं गड्ढे में जा गिरी। वहां साजिद अली के घर के सामने बनी शौचालय की टंकी से टकरा कर रुकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बहुत तेज आवाज हुई। बच्चे चिल्लाने लगे। संयोग रहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं आयी। बस में कुछ शिक्षक भी थे। पीछे से आ रही स्कूल की बस नम्बर 11 व अन्य बसों में बैठाकर बच्चों को स्कूल भेजा गया। वहां से उन्हें घर भेज दिया गया।

डीसीएम की फिटनेस पर सवाल

डीसीएम का जो टायर फटा है, वह पहले से जर्जर था। उसकी गोटियां घिस गयी थीं, फिरभी उसका इस्तेमाल किया गया। हाइवे पर दौड़ रहीं जर्जर गाडिय़ां हादसे को दावत दी रही हैं।

जोर की आवाज के कारण लोग डरे

प्रत्यक्षदर्शी हबुन्निशा ने बताया कि आज सुबह मैं घर के सामने बर्तन धुल रही थी, तभी जोर की आवाज हुई, हम डर गए। अचानक स्कूली बस हमारे घर के सामने आकर गिरी। उसमे बच्चे चिल्ला रहे थे, ऊपर वाले का शुक्र है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं, कुछ को मामूली चोट आई है।

देखा बच्चे चिल्ला रहे थे

प्रत्क्षदर्शी साजिद अली ने बताया कि मैं घर मे था, तभी जोर की आवाज हुई। बाहर देखा तो घर के ठीक सामने स्कूली बस टंकी से टकराकर रुकी थी। बच्चे चिल्ला रहे थे। सभी बच्चे सुरक्षित थे, यह संयोग ही रहा।

पास के मोहल्ले में कई घरों में मची चिल्लाहट

घटना स्थल के पास स्थित मोहल्ले के कई बच्चे लिटिल फ्लावर गीडा में जाते है। रोज की तरह वे आज भी बस पकडऩे आये थे। वे बस से स्कूल चले गए। पर जब मोहल्ले में पता चला कि स्कूली बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई है तो कई घरों में चिल्लाहट मच गई। उन्हें लगा कि उनके घरों के ही बच्चे हैं। बाद में जब पता चला यह दूसरी बस है और सभी बच्चे सुरक्षित हैं तो लोग शांत हुए।

गोरखपुर:टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक पलटी, स्कूल बस सड़क से उतरी ,टला बड़ा हादसागोरखपुर:टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक पलटी, स्कूल बस सड़क से उतरी ,टला बड़ा हादसा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे