नेपाली शराब के बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार,कैरियर फरार
नेपाली शराब के बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार,कैरियर फरार
भारतीय सीमा के दर्जनों कस्बो में नेपाली शराब का देता था डिलेवरी
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को नेपाली शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल से तस्करी के जरिये शराब को भारत के विभिन्न जगहों पर डिलेवरी देता था।
गुरुवार को भगवानपुर चौकी प्रभारी श्याम सुंदर चौबे ने मुखवीर की सूचना पर सीमावर्ती क्षेत्र के जसवल गांव के पास नेपाल से आ रहे एक संदिग्ध युवक को रोक कर पूछ ताछ किया तो उसने आना कानी किया तभी दो युवक साइकिल पर शराब की खेप लेकर आ गये जिसे रोका तो शराब फेक कर दोनो कैरियर भाग खड़ा हुए किन्तु सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये युवक ने अपना नाम सुग्रीव पासवान पुत्र रामहित पासवान निवासी रेहरा परसामालिक बताया। बरामद शराब 930 शीशी बताया गया है ।
पकडे गये शराब तस्कर सरगना सुग्रीव ने बताया कि काफी लम्बे समय से नेपाल के पकडण्डी मार्गो से शराब को तस्करी करके भारतीय सीमा में लाकर डम्प करता था और ऑर्डर के अनुसार भारतीय क्षेत्र के विभिन्न शहरो में भेजता था ।
इस संदर्भ में कोतवाल बिहागड़ सिंह ने बताया सुग्रीव पासवान को 930 शीशी शराब के साथ पकड़ा गया है जिसे अपकारी के धारा में जेल भेजा दिया गया ।