डिजिटल इंडिया के दौर में ट्विटर पर सक्रिय यूपी पुलिस
डिजिटल इंडिया के दौर में ट्विटर पर सक्रिय यूपी पुलिस
संवाददाता-रिजवान खान
आई एन न्यूज ब्यूरो बृजमनगंज : कानून व्यवस्था तथा भारत की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया कि शुरुआत की थी । जिसका लाभ हम सभी को मिल रहा है । लेकिन ऐसे में ट्विटर पर यूपी पुलिस की सक्रियता को देखकर लगता है कि डिजिटल इंडिया बिल्कुल सही दिशा में जा रहा है । उदाहरण आपके सामने हैं । ताजा मामला बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर टोला बहेरवा का है । बहेरवा के रहने वाले अब्दुल गफ्फार खान का किसी बात को लेकर गांव के एक युवक से विवाद चल रहा था । लेकिन प्रार्थी पुलिस के कार्यवाही से संतुष्ट नहीं था । तो युवक ने इसकी शिकायत यूपी पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर किया । तो उसी दिन आला अधिकारियों का बृजमनगंज थाने के लिए जांच के आदेश जारी हो गये । और दूसरे ही दिन पुलिस द्वारा जांच की हुई पूरी रिपोर्ट युवक को ट्विटर पर बता दी गयी । इस तरह से ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता को देखकर तो यही लगता है कि डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है । और कानूनी कार्यवाही में तेजी आ रही है ।