UP : वकील की हत्या मामले में हटाये गये इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

UP : वकील की हत्या मामले में हटाये गये इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

UP : वकील की हत्या मामले में हटाये गये इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकवकील की हत्या मामले में हटाये गये इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो : इलाहाबाद में दिन दहाड़े वकील की हत्या के एक दिन बाद आज उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि का तबादला कर दिया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कुलहरि को हटाकर राजधानी में पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। आगरा में तैनात पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी को कुलहरि की जगह भेजा गया है।

अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव (42) इलाहाबाद जिला न्यायालय जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। आसपास की इमारतों से मिले सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो लोग बाइक पर आये और बाइक से ही जा रहे राजेश के सिर में गोली मार दी। फुटेज में राजेश की बाइक जमीन पर गिरते हुए नजर आ रही है। राजेश को तुरंत निकट के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजेश की हत्या के बाद आक्रोशित वकीलों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी थी। एक बस और दो बइकों को आग लगा दी। इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया है। राज्य सरकार ने राजेश के परिजनों को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। जिस समय उक्त वारदात हुई, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह कुंभ की तैयारियों के सिलसिले में निरीक्षण के लिए इलाहाबाद में ही थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे