महाराजगंज के लापरवाह औषधि निरीक्षक निलंबित
महाराजगंज के लापरवाह औषधि निरीक्षक निलंबित
जिला अधिकारी के पत्र पर हुई कार्रवाई
आईएन न्यूज महाराजगंज डेस्क: शासन ने महाराजगंज के प्रभारी औषधि निरीक्षक अशोक कुमार को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही वह उदासीनता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में अशोक कुमार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। प्रकरण की जांच के लिए सहायक आयुक्त औषधि गोरखपुर मंडल गोरखपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव ने उक्त कार्रवाई जिला अधिकारी महाराजगंज के पत्र का संज्ञान लेकर किया है । शासन के संज्ञान में आया कि पिछले माह एसडीएम, क्षेत्राधिकारी नौतनवा रतनपुर सीएससी के ठीक सामने स्थित मेडिकल स्टोरों की जांच की गई जांच के दौरान दो दुकानों पर लाइसेंस ना होना पाया गया। दोनों मेडिकल स्टोर पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रभारी औषधि निरीक्षक अशोक कुमार को सूचित किया गया मगर वह सोनौली कस्बे में मौजूद होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे इसका लाभ उठाते हुए दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा निर्धारित औषधि हटा दी गई । जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेडिकल स्टोर का अवैध संचालन संज्ञान में लाए जाने पर उन मेडिकल स्टोर के प्रभारी अशोक कुमार द्वारा तत्काल वैधानिक कार्रवाई नहीं किया जाना उनके दायित्वों के प्रति उदासीनता वह लापरवाही दर्शाता है ऐसे में लापरवाही उदासीनता के आरोप में प्रभारी औषधि निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।