भूखे प्यासे तीर्थ यात्रियो को नौतनवा प्रशासन ने कराया भोजन, हियुवा ने दिया वस्त्र
भूखे प्यासे तीर्थ यात्रियो को नौतनवा प्रशासन ने कराया भोजन, हियुवा ने दिया वस्त्र
काठमांडू जा रही तीर्थ यात्रियो की बस नेपाल वर्दधाट में जलाया
आई एन न्यूज सोनोली डेस्क:
नेपाल के वर्धघाट में एक भारतीय तीर्थ यात्री की अज्ञात लोगो द्वारा बस जाला दिये जाने से बस में रखा तीर्थ यात्रियों का रुपया पैसा और सारा सामान जलकर खाक हो गया। तीर्थयात्री किसी तरह नेपाल चलकर नौतनवा स्थित माता बनैलिया मंदिर पहुंचे भूखे-प्यासे तीर्थ यात्रियो को एसडीएम और सीओ नौतनवा ने भोजन कराया हियुवा के जिलाध्यक्ष महराजगंज नरसिंह पांडे ने वस्त्र वितरण किया महिलाओ को साड़ी,पेटीकोट तो पुरुषों को गमक्षा ,थोती और नबनियान सभी को दिया। जब कि और उनको गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
बता दें कि भारत महाराष्ट्र के लातुर जिले के रामेगांव से काढमांडू जा रहे तीर्थ यात्रियों की एक बस नवल परासी के वर्दघाट में रुका हुआ था रात में यात्री बस से उतर कर एक लाज में सो रहे थे कुछ अज्ञात लोगों ने अर्द्धरात्रि में बस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया जिसमें बस पूरी बुरी तरह जल गया। बस में रखा तीर्थयात्रियों का सारा सामान कपड़ा रुपया राशन सब कुछ जलकर भस्म हो गया । यात्री किसी तरह वर्दघाट से पैदल चलकर नौतनवा पहुंचे । नौतनवा माता बनैलिया मंदिर परिसर में भूखे-प्यासे बैठे 55 की संख्या में महिला पुरुष तीर्थयात्रियों की सूचना जब एसडीएम नौतनवा प्रेमप्रकाश अंजोर तथा सीओ नौतनवा धर्मेंद्र यादव को हुई तो वह मंदिर पहुंचकर तीर्थ यात्रियों से मिले उनका कुशल क्षेम पूछा और उन्हें भोजन कराया इस दौरान हियुवा के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने तीर्थ यात्रियों को वस्त्र वितरण किया और इन्हें भेजने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रशासन के इस कार्य की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। इस सवंध में तीर्थ यात्रियो के ग्रुप लीडर अंकुश मगर दंडे, ने बताया कि नेपाल से बिना दर्शन किए वापस आ गये ।वाहिनी के वस्त्र वितरण में मुख्य रुप से अमरनाथ पाण्डेय वसीम लारी सहित तमाम वाहिनी कार्यकर्ता शरीक रहे।