गोरखपुर उ०प्र० वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने दिया धरना
गोरखपुर उ०प्र० वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने दिया धरना।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संध गोरखपुर के संस्थापक (अध्यक्ष)जय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में नगर निगम पार्क में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के आज चौथे दिन संघ के लोगो ने नगर निगम गेट पर दिया धरना किया प्रदर्शन। आज घरने के कारण सड़क पर पूरी तरह से जाम लग गया धरनात लोग रोड़ पर ही बैठ गये। इनकी संख्या को देखते हुए ब्रेड पकौड़ा बेचने वाले सड़क पर ही डेरा डाल कर दुकाने सजा दिया। साथ ही विद्यालय प्रबंधक संध गोरखपुर ने मुख्यमंन्त्री के विरोध में जबरजस्त नारा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी। आदि नारे लगाये।