बीजेपी की विजय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की जनता का शुक्रिया अदा किया
आई एन न्यूज डेस्क दिल्ली:: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की जनता शुक्रिया अदा किया। साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता ने झूठ फैलाने वालों को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि पीएम बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।
पीएम ने वाराणसी हादसे पर भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी हादसे से मन भारी बोझ से दबा है। उन्होंने कहा एक तरफ कर्नाटक में विजय की खुशी है और दूसरी तरफ वाराणसी हादसे का बोझ है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘जनता जनार्दन भगवान का रूप होता है। कर्नाटक की जनता ने गुमराह करने वालों को जवाब दिया है। कर्नाटक की जनता को बधाई देता हूं।’
पीएम ने कहा, संगठन की शक्ति से किस प्रकार से चुनाव लड़ा जाता है ये अध्यक्ष जी (अमित शाह) से सीखा जा सकता है। फिलहाल कांग्रेस 78 सीटों पर या तो जीत दर्ज कर चुकी है या फिर आगे चल रही है। लेकिन उसने बीजेपी को रोकने के लिए जेडीएस को समर्थन का ऐलान कर दिया है। दोनों दलों ने राज्यपाल से भी मुलाकात की है। इधर येदियुरप्पा ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर बहुमत साबित करन के लिए 48 घंटे मांगे हैं।