रमजान का चांद दिखने और ना दिखने के असमंजस में रात भर परेशान रहे लोग
रमजान का चांद दिखने और ना दिखने के असमंजस में रात भर परेशान रहे लोग
रिजवान खान
आई एन न्यूज मुम्बई :
मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र और बरकत वाला महीना रमजान का महीना माना जाता है । इस महीने की शुरुआत चांद को देख कर की जाती है । लेकिन इस बार मामला कुछ और ही हो गया है । चांद दिखने और ना दिखने को लेकर मतभेद हो गया है । सूत्रों के मुताबिक कुछ शहरों में चांद देखा गया है । और वहां से चांद देखने का कमेटी द्वारा सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है । जैसे कि उत्तर प्रदेश की चांद कमेटी फिरंगी महल मस्जिद लखनऊ है । वहां के इमाम मौलाना खालिद रशीद साहब द्वारा जारी किया गया चांद देखने का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है । हालांकि उस सर्टिफिकेट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है । और कुछ शहरों में यह ऐलान किया गया था की आज यहां पर चांद नहीं देखा गया है । इसी मतभेद के चलते आज सभी लोग रोजा नहीं हैं । कुछ लोग रोजा हैं और कुछ लोग नहीं है । दिल्ली में ज्यादातर लोग रोजा हैं । और मुंबई में ज्यादातर लोग आज रोजा नहीं हैं । लगभग यही हाल उत्तर प्रदेश समेत अनेक कई राज्यों का है । जहां पर चांद ना दिखने के असमंजस में लोग रोजा नहीं हैं । जो लोग आज रोजा नहीं रखे हैं । वह लोग कल से रोजा रखेंगे ।