12वीं के टॉपर्स को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने फोन कर दी बधाई
आई एन न्यूज ब्यूरो भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज अल सुबह उठते ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेडंरी स्कूल में टॉपर आने वाले विद्यार्थियों को फोन से बधाई देकर दिन की शुरूआत की। टॉपर विद्यार्थियों के फोन पर अचानक शिक्षा मंत्री की कॉल आने से उनके चेहरे भी खुशी से चमक गए।
शिक्षा मंत्री ने फ़ोन पर टॉपर्स से कहा कि तुमने हमारा और परिवार का नाम रोशन किया है। मैं आप लोगों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, हम ऐसी बेटियों पर नाज करते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार का परीक्षा परिणाम 63.84 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की बजाए 0.66 प्रतिशत कम है। तीनों संकाय में पहले स्थान पर 491 अंकों के साथ हिसार के होली चाईल्ड स्कूल के नवीन और हिसार पटेल नगर के सरकारी स्कूल की छात्रा हीना रही। वहीं दूसरे स्थान पर 489 अंक के साथ महेंद्रगढ़ की स्वीटी व जींद के नरवाना का गुरमीत रही। तीसरे स्थान पर नंगूरा जींद के सरकारी स्कूल की छात्रा निशु ने 488 अंक प्राप्त किए। 12वीं की परीक्षा में 2,22,388 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 1,41,973 उत्तीर्ण हुए एवं 49,163 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। वहीं 31,252 परीक्षार्थी फेल रहे।