मुख्यमंन्त्री के जनता दरबार में फरियादियो की उमड़ी भीड़
मुख्यमंन्त्री के जनता दरबार में फरियादियो की उमड़ी भीड़
●अधिकतर मामलो में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर फरियादी मुख्यमंन्त्री के जनता दरबार में अपनी अपनी शिकायत लेकर आये थे
विशेष संवाददाता :गोविन्द कुशवाहा
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर :गोरखपुर दो दिनों के गोरखपुर दौरे पर आये मुख्यमंन्त्री योगी ने जनता दरबार में लोगो की समस्याओं को सुना और जल्द ही उनके निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियो को दिया आदेश सुबह से ही हजारो की सँख्या में फरियादियो का जमावड़ा गोरखनाथ मंदिर में लगने लगा।गोरखपुर के अलावा अन्य मंडलो से भी फरियादी आज अपनी समस्या लेकर मुख्यमंन्त्री के पास आये थे।ज्यादातर मामलो में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज होकर लोग अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंन्त्री दरबार पहुँचे थे।कुछ फरियादियो से उनकी समस्याओं को जाना जिसमे थाना ललिया जिला बलरामपुर से आई पीड़िता चाँद बानो ने बताया कि उसके ही गांव के रविंन्द्र जायसवाल जो की खनन माफिया भी है।ने लगभग 8 महीने पहले मेरे घर में जबरन घुस कर मेरे साथ छेड़खानी करते हुए जबरदस्ती करने की कोशिश किया लेकिन शोर मचाने और मेरी माँ के आ जाने से वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका।इस घटना की जानकारी हमने सम्बन्धित थाने पर किया था।बहुत प्रयास के बाद छेड़खानी का मुकदमा तो दर्ज हो गया।पर उल्टे मेरे ही भाई को पुलिस ने थाने पर बैठा लिया और दबाव बनाने लगी की मुकदमा वापस लेलो आज महीनों बीत गये पर दबंग अपराधी की अभी तक गिरफ्तारी नही हुई और वो खुलेआम मुझे उठा ले जाने की धमकी दे रहा है।जिसके डर से मैंने अपनी पढ़ाई छोड़ दिया है।लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ने के बजाय उसे अपनी ही जीपमें बैठाकर घूमा रही है। वही लगभग 70 वर्षीय मराछि देवी पत्नी स्वं मथुरा यादव ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि मेरे पति की मृत्यु 27,11,2012 को हो चुकी थी।लेकिन 05,12,2012 को मेरे पति की जगह किसी अन्य बहरूपियों को खड़ा करके मेरे रिश्तेदार गोबरी,राम योगेंद्र पुत्र अयोध्या और सुरेश डेबा पुत्र पराहु ने फर्जी तरीके से मेरे जमीन का रजिस्टर्डर वरासत करा लिया और मुझे मेरे ही घर से बेघर कर दिया मैंने मामले की शिकायत मुख्यमंन्त्री से लेकर सचिवालय के अलावा तमाम सम्बन्धित विभागों में कर चुकी हूं पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई।उल्टा मुझे जी जान से मारने धमकी दी जा रही है।कुछ ऐसे भी फरियादी जनता दरबार में आये थे जो पहले भी लखनऊ में अपनी फरियाद मुख्यमंन्त्री से कर चुके है।