जम्मू: भारतीय वायु सेना का चीता हैलीकाप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हैलीकाप्टर में दो यात्रियों और दो क्रू मेम्बरस को लेकर नत्था टॉप की तरफ रूटीन सार्टी पर था। दुर्घटना सुबह पौने दस के करीब हुआ था। फिलहाल सभी यात्री और कू्र के सदस्य सुररिक्षत हैं। कोर्ट ने जांच के आदेश दिये हैं। ( एजेंसी)