शायद अब मोदी का नसीब काम नहीं कर रहा है ….
शायद अब मोदी का नसीब काम नहीं कर रहा है ….
आईएनन्यूजदिल्ली डेस्क:
फ़रवरी 2015 में दिल्ली चुनावों से पहले पीएम मोदी ने एक रैली में कहा था, “अगर नसीब के कारण पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम होते हैं तो बदनसीब को लाने की ज़रूरत क्या है.”
इस बयान के संदर्भ में कुछ आलोचकों को कहना है कि शायद अब मोदी का नसीब काम नहीं कर रहा है, तभी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ रही हैं.
स्मृति इरानी ने भी 2011 में एक ट्वीट किया था।
इस ट्वीट में स्मृति ने लिखा था, “पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि. यूपीए लोगों की तकलीफों को नज़रअंदाज़ करती है सत्ता की हेकड़ी है।
ग्लोबल पेट्रोल प्राइस के 14 मई 2018 तक के आंकड़ों के मुताबिक
पाकिस्तान- 51.79
नेपाल- 67.46
श्रीलंका- 64
भूटान- 57.24
अफ़ग़ानिस्तान- 47
बांग्लादेश- 71.55
चीन- 81
म्यांमार- 44