तस्करी:नेपाल से भारत आ रहे पेट्रोलियम पदार्थ

तस्करी:नेपाल से भारत आ रहे पेट्रोलियम पदार्थ

तस्करी:नेपाल से भारत आ रहे पेट्रोलियम पदार्थतस्करी:नेपाल से भारत आ रहे पेट्रोलियम पदार्थ

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:इस समय भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलियमपदार्थों समेत कई चीजों के तस्करी की उलटी गंगा बह रही हैं । कभी भारत से नेपाल जाने वाली सामग्री अब पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से बड़े पैमाने पर तस्करी द्वारा भारतीय सीमाओ में आ रहा है। बता दे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में इन दिनों डीजल पेट्रोल समेत तमाम तरह के प्रसाधन सामग्री काली मिर्च दलहन समेत कई तरह के सामग्री तस्करी के जरिए भारतीय सीमाओं में आ रहा और सीमावर्ती क्षेत्र से सटे कई जिलों में उसकी सप्लाई दी जा रही है। बताया गया है कि नेपाल में भारत से ₹10 लीटर डीजल और ₹8 लीटर पेट्रोल सस्ता है वही काली मिर्च दलहन समेत तमाम तरह के प्रसाधन सामग्रियों में दूने का अंतर है । जो प्रिंट भारतीय समानो पर है वही प्रिंट नेपाली वस्तुओं पर अंकित है। इन दिनों तस्करों ने नेपाल में डेरा डालकर नेपाल से बड़े पैमाने पर सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न प्रतिबंधित मार्गो से उक्त सामग्री को तस्करी के जरिए भारतीय क्षेत्रों में डंप कर उसे गोरखपर समेत कई जिलो में भेजा जा रहा है।
तस्करों ने पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में डीजल पेट्रोल के ले संकट खड़े कर रहे हैं वही दलहन समेत प्रसाधन सामग्रीयों से भारत का बाजार काफी गड़बड़ हो गया है और अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रहे हैं।तस्करी:नेपाल से भारत आ रहे पेट्रोलियम पदार्थ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे