मुंबई:भोजपुरी अभिनेता श्याम देहाती ने इंडोनेपाल न्यूज़ से कुछ़ यूं बताई अपने संघर्ष की कहानी,,,

मुंबई: भोजपुरी अभिनेता श्याम देहाती ने इंडोनेपाल न्यूज़ से कुछ़ यूं बताई अपने संघर्ष की कहानी,,,
संवाददाता-रिजवान खान
आई एन न्यूज डेस्क मुम्बई : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में राइटर व सिंगर से लेकर हीरो बनने तक का सफर कई बड़े भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टारों की कहानी लगभग एक ही जैसी है । जैसे कि सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘ निरहुआ ‘ पहले एलबम के सिंगर थे । लेकिन उनकी काबिलियत और लोगों के प्यार ने उनको किस मुकाम तक पहुंचा दिया यह हम सब देख रहे हैं । ठीक उन्हीं के जैसी कहानी दूसरे सुपरस्टार खेसारी लाल की है । वह भी पहले एलबम के सिंगर थे । लेकिन वह भी आज अपने टैलेंट के दम पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार बन चुके हैं । ठीक वैसे ही और भी कई स्टार एलबम से होते हुए हीरो के मुकाम तक पहुंचे हैं । मनोज तिवारी जी की भी कहानी कुछ ऐसे ही थी । लेकिन इन सबके बीच इसी राह पर चलता हुआ एक और नाम जुड़ने जा रहा है । और वह नाम है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा चुके, महान गीतकार और संगीतकार श्याम देहाती जी का । श्याम देहाती जी ने इंडो नेपाल न्यूज को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि , वह अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म निरहुआ रिक्शावाला के गानों को लिखकर की थी । उनके द्वारा लिखे गये गीतों को लोगों ने खूब पसंद किया । और तभी से वह सभी के दिल में बस गये । तब से लेकर अब तक उन्होंने लगभग 250 फिल्मों के गाने लिखे । और लगभग 20 से 25 फिल्मों में म्यूजिक दिये । लेकिन अब वह एक्टिंग में अपना हाथ आजमा रहे हैं । श्याम देहाती जी की पहली फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है । इस फिल्म में श्याम देहाती जी हीरो हैं । और फिल्म के ट्रेलर में विराज भट्ट भी नजर आ रहे हैं । इस फिल्म का नाम है ( रानी दिलबर जानी ) इस फिल्म में हीरो श्याम देहाती हैं । और आठ हीरोइनें हैं । रानी चटर्जी पाखी हेगड़े मोनालिसा अंजना सिंह अर्चना सिंह सीमा सिंह आम्रपाली दुबे व अन्य हैं