भाजपा सरकार ने गरीबो के लिये सबसे ज्यादा किया है कार्य : विनीत अग्रवाल शारदा
भारतीय जनता पार्टी ने गरीबो के लिये सबसे ज्यादा किया है कार्य : विनीत अग्रवाल शारदा
आईएनन्यूज़ गोरखपुर डेस्क:
(गोविन्द कुशवाहा)
केंद्र की भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने और जनता के हित में किये कार्यो को बताने के लिये भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने शुक्रवार को गोरखपुर के एक स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता किया अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सरकार द्वारा जनहित में 127 योजनाओं को चलाया जा रहा है।इस सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 3 करोड़ व्यपारियो को बिना गारंटी के सीधे तौर पर लोन दिया जिससे आज छोटे व्यपारी भी अपने व्यापार को करने के साथ ही अन्य परिवारों को रोजगार दे रहे है।उज्वला योजना के तहत 25 करोड़ गरीब परिवारो को गैस कनेक्शन बाटा गया।देश के प्रधानमंत्री मोदी 14 लेन के एक्सप्रेसवे का जल्द ही उद्घाटन करने जा रहे है।जो देश के लिये गौरव की बात है।उन्होंने मोदी को राम तो योगी को लक्ष्मण की संज्ञा दी जब पत्रकरो विभिषण के बारे में पूछा तो उन्होंने गोल मोल जवाब देते हुए कहा कि भाजपा परिवारबाद की पार्टी नही है यहाँ हर कार्यकर्ता राष्टीय अध्यक्ष है।उन्होंने पूर्व की बसपा,सपा,और कांग्रेस की सरकारो पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इन सरकारों में भष्टाचार और अपराध अपनी चरम पर था।लेकिन आज राज्य की योगी से अपराधियो में भय व्याप्त है।अपराधी अपनी जमानत को तोड़वाकर जेल जाने लगे हैं।इस अवसर पर रमेश चंद्र गुप्ता प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य, जिला संयोजक दीनानाथ मोदनवाल,गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल,पूर्व महापौर सत्या पांडेय के अलावा बीजेपी के तमाम नेतागण मौजूद रहे।