चौरीचौरा: ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के बंदरबाट करने का आरोप
ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के बंदरबाट करने का आरोप
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: चौरी चौरा में विकास कार्यो और मस्टर रोल के तहत फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा सरकारी धन का आहरण करने का आरोप लगाते हुए डुमरी खास विकास खंड सरदार नगर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा है। ग्रमीण पिंटू गौड़ पुत्र रामप्यारे ने बताया कि जनसुचना के माध्यम से मुझे पता चला की ग्राम प्रधान के वर्तमान सेक्रेटरी द्वारा गांव में विकास के लिये जो सरकारी खर्च को दिखाया गया था। उसमें अधिकतर कार्यो को कराया ही नही गया है। और जो कार्य कराया गया है। उसमें भी कम काम कराकर ज्यादा पैसा निकाल कर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। और तो और मस्टर रोल के तहत कुछ गांव वालों के फर्जी अंगूठे और हस्ताक्षर के जरिये फर्जी भुगतान करा लिया गया।शौचालय के नाम पर भी ग्राम प्रधान ने लोगो का पैसा डकार लिया। लोगो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया कि उक्त मामले की जल्द से जल्द जाँच कराकर दोषियों के खिलाक कड़ी कार्यवाही जाय।