नौतनवां:खनुआ गांव में फंदे पर लटकी बालिका
खनुआ गांव में फंदे पर लट़की बालिका
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव में शुक्रवार की शाम करीब एक १५ वर्षीय बालिका फंदे से झूल गई। बालिका के परिजन उसे फंदे से उतार आनन फानन में नौतनवा इलाज के लिए ले गये हैं। सूचना पर पुलिस भी पहुंची है।
बतादें कि पिछ़ले एक पख़वाड़े में खनुआ व आसपास के गांव में फंदे पर लट़कने की यह छ़ठ़वी घट़ना है।
खबर लिखे जाने तक फंदे से लट़की बालिका का इलाज नौतनवा के एक अस्पताल में चल रहा है। उसने फांसी क्यों लगाई, इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं।