जिंदगी की जंग लड़ रही गुड़िया की मदद के लिए आये एसएसबी जवान
जिंदगी की जंग लड़ रही गुड़िया की मदद के लिए आये एसएसबी जवान
आईएनन्यूजनौतनवा डेस्क:
सौनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव में पिछ़ले 20 घंटे से जिंदगी के लिए जूझ रही 16 वर्षीय गुड़िया की हालत को एसएसबी जवानों ने संज्ञान में लेते हुए गांव में पहुंचे। ग्रामीणों और अचेतावस्था में तड़प रही गुड़िया के माता-पिता को समझाते हुए। इलाज के लिए गोरखपुर मेड़िकल कालेज भेजा। 66 वीं बट़ालियन के करीब दर्जन भर जवानों ने आपसी चंदा एकत्र इलाज का शुरुआत करने को हाथ बढ़ाया। एसएसबी इंस्पेक्टर हरदीडाली कैंप बीओपी व निगरानी अफसर राज ने इलाज के लिए और अथिक मदद देने की सांत्वना दी।
एसएसबी के पहल के बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आया। मौके पर पहुंच तड़प रही गुड़िया को इलाज के लिए गोरखपुर भेजने में मदद की।
बतादें कि गुड़िया पुत्री रामवृक्ष यादव ने शुक्रवार की शाम फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी। समय रहते उसे फंदे से उतार लिया गया था। इलाज के लिए नौतनवा व भैरहवा मेड़िकल कालेज ले जाया गया था। जहां इलाज व जान बचाने में अधिक खर्च देखते गुड़िया के माता पिता उसे तड़पता व अचेतावस्था में गांव वापस ले आये थे। उनके पास इलाज भर के पैसे नहीं थे। पिछ़ले बीस घंट़े से गुड़िया अचेतावस्था में तड़प रही थी। यह ख़बर जैसे ही एसएसबी जवानों के पास पहुंची। वह गांव में पहुंच गये और चंदा एकत्र कर गुड़िया को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा।
(धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट) महराजगंज उ०प्र०