24 घंटे तड़पने के बाद गुड़िया की मौत, दो पर मुकदमा
24 घंटे तड़पने के बाद गुड़िया की मौत, दो पर मुकदमा
आईएनन्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव मे फंदे से लटकी श्याम गुड़िया की 24 घंट़ा तड़पने के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उसके लाश को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है ।
स्मरण रहे कि शुक्रवार की शाम को खनुवा की श्याम गुडिया अपने घर के अन्दर दुप्पटे का गले फन्दा लगाकर लटक गयी और माँ के चीखने चिल्लाने पर लोगो ने उसे बचाया और कल से ही वह जीवन और मौत से जूझ रही थी।जिसकी आज शनिवार की शाम पांच बजे मौत हो गयी।
श्याम गुडिया के परिजनो ने सोनौली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव का एक विशाल साहनी व उसकी मां ने गुड़िया के साथ अभद्र व्यवहार किया जिससे क्षुब्द होकर उसने आत्म हत्या करने की ठान लिया। सोनौली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । श्याम गुड़िया के चाचा विजय यादव की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है