नौतनवा : होनहार छात्र छात्राओं का चेयरमैन ने किया सम्मान

नौतनवा : होनहार छात्र छात्राओं का चेयरमैन ने किया सम्मान

नौतनवा : होनहार छात्र छात्राओं का चेयरमैन ने किया सम्माननौतनवा : होनहार छात्र छात्राओं का चेयरमैन ने किया सम्मान
आईएनन्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा नगर के होली क्रास स्कूल से आई0सी०एससी० बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले तीन होनहार छात्र/छात्राओ आशीष चोखानी पुत्र दीनबन्धु चोखानी जो 96.6% व उत्तकर्ष पाण्डेय पुत्र सुनील पाण्डेय ने 96.2% अंक पाकर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया। वही उसी स्कूल की शिफा परवीन पुत्री मो0 वहीद ने 92.8% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन की आज उन बच्चो को गुड़डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा ने एक सादे कार्यक्रम में मुह मीठा करा कर व मैडल देकर सम्मानित किया। मैडल पाते ही बच्चो के चेहरे पर एक विजयी चमक उभर गयी जिसे देख उन बच्चो के अभिभावकों की आंखों में खुशी के आशू छलक गए ।
श्री खान ने बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। और कहां कि बच्चो की लगन को देखते हुए मुझसे जो भी बन पाएगा मैं उनेके लिए सदैव करने के लिए तत्तपर्य रहूंगा,
नौतनवा : होनहार छात्र छात्राओं का चेयरमैन ने किया सम्मानइस मौके पर आशीष चोखानी ने बताया कि आगे चलकर वह इंजीनियर बनना चाहते है वही उत्तकर्ष पाण्डेय व शिफा परवीन ने डॉक्टर बनने की इच्क्षा जतायी।
इस अवसर पर मुख्य रुप से वसीम खान, बन्टी पाण्डेयअजीज प्रधान,शाहनवाज खान, बबलू उपाध्याय,दुर्गा गुप्ता,सादाब खान, राजेन्द्र जाय0,राजकुमार गौड़ व बच्चो के शुभचिंतक व अभिभावक गण उपस्थित होकर शुभ आशीर्वाद दिए।

नौतनवा : होनहार छात्र छात्राओं का चेयरमैन ने किया सम्माननौतनवा : होनहार छात्र छात्राओं का चेयरमैन ने किया सम्मान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे