आईपीएल खत्म होते ही क्रिकेटर ऋषभ पंत श्याम साहनी के घर गोरखपुर पहुँचे
आईपीएल खत्म होते ही क्रिकेटर ऋषभ पंत श्याम साहनी के घर गोरखपुर पहुँचे
आईएनन्यूज़डेस्क:गोरखपुर
विशेष संवाददाता:गोविन्द कुशवाहा
आईपीएल खत्म होते ही अपने अज़ीज़ दोस्त श्याम साहनी से मिलने गोरखपुर पहुचे ऋषभ पंत बात चीत में श्याम साहनी ने बताया कि उनकी और ऋषभ पंत की दोस्ती काफी पुरानी है जैसे ही आईपीएल खत्म हुआ ऋषभ पंत फ्लाइट से गोरखपुर मेरे आवास पर मिलने आये मैं और मेरे सभी दोस्तो ने मिल कर खूब इंजॉय किया आप को बता दे कि श्याम साहनी पुत्र बद्रीनाथ ज़ाहिदबाद गोरखनाथ जो कि इस क्षेत्र के बड़े लकड़ी के कारोबार के एक बड़े कारोबारी है।और क्षेत्र में उनका बड़ा नाम भी है।श्याम शाहनी भी पिता जी के कारोबार में बढ़ चढ़ कर साथ देते है।जब ऋषभ पंत उनके घर पहुचे तो परिवार के लोग भी बहुत खुश थे और श्याम साहनी के दोस्त में जय साहनी,संगम साहनी,शाश्वत जालान, राज सिंह, दिनेश चौधरी ने अपने बीच इस क्रिकेट को पा कर बहुत खुश हुए सभी ने गोरखपुर में एक साथ घुमा और शहर के बडे होटल में साथ मे खाना भी खाया श्याम साहनी के माता पिता से आशीर्वाद लेने के बाद ऋषभ पंत गोरखपुर फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए उक्त जानकारी श्याम साहनी ने दी।