खड़ी ट्रक में घुसी मैजिक,तीन घायल
खड़ी ट्रक में घुसी मैजिक,तीन घायल
आई एन न्यूज गोरखपुर डेेस्क: कैम्पियरगंज के रामचौरा में खड़ी ट्रक के पीछे मैजिक भीड़ने से चालक समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों सीएचसी कैम्पियरगंज लाया गया,जहां चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज भेज दिया। उ०प्र० के संतकबीरनगर जनपद के बनकसिया गाव के दुर्गादत्त सिंह की मैजिक वाहन चालक मुसीम गोरखपुर से आ रहा था।रविवार की रात करीब 8 बजे सोनौली हाईवे पर रामचौरा में खड़ी ट्रक में पीछे से भीड़ गया।जिससे चालक 22 वर्षीय मुसीम रेंज रोड कैम्पियरगंज,30 वर्षीय पप्पू पुत्र रामदेव मछलीगांव टोला परसौना, 26 रामकेश पुत्र रामदास मुरलियापुर टड़वार फरेन्दा महराजगंज गम्भीर रुप से घायल हो गये।