वाराणसी में जय गुरु देव के कार्यक्रम में भगदड़, 12 की मौत

वाराणसी में जय गुरु देव के कार्यक्रम में भगदड़, 12 की मौत

परमीशन तीन हजार लोगो की पहुचे तीन लाख —
आईएन न्यूज ब्यूरो वाराणसी/बराणसी में पुल पर मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 22 लोग इसमें घायल होने की खबर है । ये हादसा राजघाट पुल पर हुआ. जय गुरुदेव के भक्त समागम के लिए जमा थे और राजघाट पुल पर भीड़ के कारण ये हादसा हुआहै ।
खबर के मुताबिक, रविवार को डुमरिया में जय गुरुदेव की गद्दी पर स्थापित बाबा पंकज दास का दो दिन का सत्संग समागम होना था. इसके लिए कई शहरों के लाखों अनुयायी वाराणसी पहुंचे थे. शनिवार सुबह से ही राजघाट पुल पर गुरुदेव के अनुयायियों का पैदल मार्च चल रहा था. इससे वहां ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई, जिससे पूरे शहर में जाम लग गया. इस बीच अचानक पड़ाव के पास भगदड़ मच गई. खुद को बचाने की कोशिश में लोग एक-दूसरे को कुचलकर आगे बढ़ने लगे, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई, जब कि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने कहा कि 18 की मौत,सभी को 2 – 2लाख का मुआवजा ।
पंकज महाराज ने 3 हजार का परमिशन लिया था पहुचे है 3 लाख लोग, कार्रवाई की जायेगी ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे