आदर्श नगर पालिका नौतनवा का अंडरवर्ड

आदर्श नगर पालिका नौतनवा का अंडरवर्ड

आदर्श नगर पालिका नौतनवा का अंडरवर्डआदर्श नगर पालिका नौतनवा का अंडरवर्ड

धर्मेद्र चौधरी की एक रिपोर्ट

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवा : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बा को “आदर्श नगर पालिका” के रुप में सुना जाना अच्छ़ा लगता है। कोई बाहरी व्यक्ति या पर्यटक यहां से गुजरे, तो यही कहेगा कि ठ़ीक-ठ़ाक है, अच्छ़ा है। घंट़ाघर चौक है और गांधी चौक भी है। हनुमान चौक है, बर्तन बाजार है, सब्जी मंडी, सुनारी मोहल्ला, मिश्रियाहे की मशहूर मिठ़ाई की दुकान, कुम्हार मोहल्ला, भुंडी मोहल्ला, परसोहिया, पहाड़ी मोहल्ला, पुराना नौतनवा,,,,वगैरह वगैरह अपने में समेट़े आदर्श नगर पालिका नौतनवा का एक स्याह अंडरवर्ड भी है। आदर्श नगर पालिका नौतनवा का अंडरवर्ड

जो नौतनवा के “आदर्शता” संबोंधन को कहीं न कहीं मुंह चिढ़ाती नज़र आ ही जाती है।
यहां कई स्थानों पर इंडियनमार्का हैंड़पंप निजी भवनों के बाउंड्री वाल के भीतर हैं, और तो और यहां सार्वजनिक नालों पर ही मकान बना लिए गये हैं। यह तस्वीर कस्बा के मधुबन नगर वार्ड में देखी जा सकती है। यह तो कम गहराई से नज़र आने वाला अंडरवर्ड है।
उसके और नीचे एक बड़ा और विस्तार ले चुका अंडरवर्ड है। वह यह कि
कस्बा का करीब ४० फीसद हिस्सा जमींदारी बनाम वर्तमान कब्जेदार के बीच लंबित है। स्थानीय राजस्व न्यायालय से हाईकोर्ट तक के कागज़ आये दिन कहीं न कहीं लहराते रहते हैं और विवाद का कारण बन कर उभरते हैं। बिना रजिस्ट्री-बैनामा स्टांप दर स्टांप जमीन व मकान खरीद बिक्री हो रही है। ,,मतलब कि खुलेआम करोड़ों रुपये के रजिस्ट्री स्टांप की चोरी हो रही है। “नगर पालिका में दर्ज” के नाम एक बड़ा खेल हो रहा है। कोई जानबूझ कर रहा है, तो कोई अंजाने में।
बड़ा जट़िल अंडरवर्ड है नौतनवा के भूमि स्वामित्व में। यह कहना है तहसील के राजस्व कर्मियों का। करीब दर्जन भर से अधिक राजस्व कर्मी “प्री चकबंदी” खांका तैयार कर रहे हैं। नौतनवा के बाहरी क्षेत्रों में रिपोर्ट बनाने में राजस्व कर्मियों को कोई दिक्कत नहीं आ रही है। लेकिन जैसे जैसे नज़री नक्शा, मालिकान , मकान व स्वामित्व रिपोर्ट बनाने की कवायद् कस्बे के भीतर आ रही है, राजस्व कर्मियों के भी माथे पर बल उभार दे रहे हैं।
उनके जेहन में यही सवाल उठ़ रहा है कि चकबंदी होगी तो क्या होगा? ,,जवाब एक ही मिल रहा है चकबंदी हुई, तो आदर्श नगर पालिका के अंडरवर्ड से पर्दा उठ़ेगा,,और वह अंडरवर्ड सबको चौंका देखा।आदर्श नगर पालिका नौतनवा का अंडरवर्ड

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे