भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर: कुंवर अखिलेश
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर: कुंवर अखिलेश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो गये है। जिसका सामान्य उदहारण मिट्टी तेल के थोक विक्रेताओं की कार्यप्रणाली से समझा जा सकता है। गांव में तेल बांटने वाले कोटेदारो को प्रति ड्रम दस लीटर तेल कम देते है। जिम्मेदार मौन हैं।
उक्त बाते सपा के पूर्व सांसद महराजगांज कुवर अखिलेश सिंह ने मंगलवार को अपने नौतनवा स्थित आवास पर पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहां कि गांव में जितना मिट्टी का तेल पहुचना चहिए उतना पह्रुचता नहीं है। पुरन्दरपुर के मनकौरा में मिट्टी के तेल से डीजल बनाने वाला गिरोह इस काले घंधे की छोटी मछली है। मिट्टी के तेल के थोक विक्रेताओ से पेट्रोल पंम्प चलाने वाले कई मालिक मिट्टी का तेल खरीद कर सीधे डीजल में मिलावट कर रहे है। आज मिट्टी के तेल और डीजल में कई गुन्ना अन्तर है।
श्री सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जिस तरह से दो मिलो पर छापा डालकर गेहू का अवैध व्यापार करने वाले एवं पूर्व के धान खरीद में घपले बाज अधिकारियो के विरुध कार्यवाही हुई है उसी तरह मिट्टी के तेल के अवैध कारोवार में लिप्त लोगो के विरूध प्रभावी कार्यवाही करे और ग्रामीण स्तर पर आवंटित हो रहे मिट्टी के तेल में हो रहे अवैध कटौती पर तत्काल रोक लगाकर ग्रामीणो को उनके अधिकार दिलावे।