महराजगंज: सड़क दुर्घटना में दरोगा की मौत
महराजगंज: सड़क दुर्घटना में दरोगा की मौत
आईएनन्यूज पनियरा डेस्क;
मुजुरी चौकी इंचार्ज की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत होने की खबर आ रही है।
पनियरा थाना मे तैनात एस आई नरेन्द्र राय जाे थाने के हल्का नम्बर तीन के प्रभारी थे आज साम नाै बजे थाना वापस जा रहे थे कि अभी चाैरी तीराहे के पास पहुचें थे कि पनियरा से मुजुरी के तरफ जा रही तेज रफ्तार से एक ट्रक ने जाेर दार ट्रक्कर मारा तथा माेटर सांयकिल सहित इन्हे लगभग चार साै मीटर घसिटते ले गया । जिनका माैके पर ही माैत हाे गयी । तथा शरीर छत बिछत हाे गया व इनकी हीराे हाेन्डा वाइक चकना चूर हाे गया। ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक ले कर तेजी से कैम्पियरगंज के तरफ भगा। जिसका कुछ लाेंग पकड़ने के लिए निकल पड़े।
हांला लाश काे स्थानीयय चाैकी मुजुरी पुलिस के लाेंग ले गए है। इस घटना की सूचना उच्चाधिकारियाें काे दिये जाने की खबर है।
घटना के सवंध में किसी जिम्मेदार अधिकारी का पक्ष नही मिल पाया है।
(महराजगंज उ०प्र०)