कुशीनगर:निहारिका ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
कुशीनगर:निहारिका ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
आई एन न्यूज कुशीनगर डेस्क : जनपद के खड्डा विकासखण्ड के ग्रामसभा बोधीछपरा की रहने वाली निहारिका यादव ने कल घोषित हुये सीबीईसी बोर्ड के दसवीं परीक्षा परिणाम में सेंट जोसफ स्कूल में गणित विषय में 95% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
निहारिका ने अपनी मेहनत और लगन का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
निहारिका के पिता व ब्लाक प्रमुख खड्डा जिलाजीत यादव एवं माता व ग्रामप्रधान अर्चना यादव ने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन से पढाई करने वाली निहारिका का सपना एम बी बी एस कर डॉक्टर बनना है।
निहारिका के इस सफलता पर प्रधानसंघ अध्यक्ष प्रद्युम्न तिवारी,सरतेज यादव,यादवलाल साहनी,जितेन्द्र मिश्रा,सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सराहना की है एवं शुभकामनाएं दी है।
रिपोर्ट-: राहुल पाण्डेय