सोनौली:अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने 16 वर्षीय युवक को रौंदा,दर्दनाक मौत
सोनौली:अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने 16 वर्षीय युवक को रौंदा,दर्दनाक मौत
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर मदरी के बीच में ट्रैक्टर ट्राली के दबाने से एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे भगवानपुर से एक साइकिल पर एक बोरी सीमेंट लादकर अब्दुल हशन पुत्र शहंशाह अपने घर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के दबाने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेते हुए ट्रैक्टर ट्राली और उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
मृतक युवक मलिक परसा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव का निवासी बताया गया है ।
सोनौली पुलिस ने लाश को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।