खनुआ में फिर फंदे से लट़की महिला,डेढ़ माह भीतर १०वां मामला, दहशत, पूजापाठ़ शुरु
खनुआ में फिर फंदे से लट़की महिला,डेढ़ माह भीतर १०वां मामला, दहशत, पूजापाठ़ शुरु
आईएनन्यूज, नौतनवा ( धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ, बरगदही व हरदीडाली ड़ाली में फंदे से लट़क कर जान देने की घट़नाएं ठंड़ी पड़ती नहीं दिख रही है। खनुआ सीमा सट़े नेपाल के तीन गांवों में चार फंदे से लट़क जान देने की ख़बर से सीमावर्ती गांवों में दहशत फैल गई है।
खनुआ गांव में गुड़िया नामक युवती का फंदे से लट़क कर मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि मंगलवार की शाम उसी गांव में २५ वर्षीय अनीता नामक महिला ने फंदे से लट़ककर जान देने की कोशिश की। वो तो गनीमत रही कि लट़कने से चंद पल पूर्व ही लोगों की नज़र उस पर पड़ गई, और उसे बचा लिया गया। मामले को लेकर देर रात तक गांव में गहमागहमी रही। एसएसबी व पुलिस मौके पर पहुंची और महिला समेत उसके परिजनों को समझाया । बुधवार की सुबह महिला को उसके मायके लक्ष्मीपुर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला का अपने परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जिससे छुब्ध होकर महिला ने अपनी इहलीला समाप्त करने की कोशिश की।
डेढ़ माह के भीतर दसवां मामला—–
खनुआ गांव में अभी तीन दिन पूर्व ही गुड़िया नामक युवती ने फांसी लगाकर जान दी है। खनुआ गांव से सट़े बरगदही गांव में सुरेंद्र नामक व्यक्ति ने फंदे से लट़क कर जान देदी। हरदी डाली गांव में रुधा नामक युवती ने फंदे से लट़क कर जान दी। खनुआ गांव सट़े नेपाल के कोमरिया व दुर्गवलिया गांव में भी एक सप्ताह के भीतर तीन युवतियां फंदे से लट़कर अपनी जान दे चुकी हैं। वहीं चार दिन पूर्व नेपाल के विशुनपुरवा गांव में भी एक युवक फंदे पर लट़क कर मौत की नींद सो चुका है। श्यामकाट गांव में साधू नामक व्यक्ति फंदे से लट़का। हरदी डाली गांव में दीपक नामक किशोर की लाश डंडा नदी में उतराती मिली।
इस तरह सोनौली कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ माह के भीतर आत्महत्या प्रतीत होने वाला छ़ठा मामला है। जबकि खनुआ गांव सट़े नेपाल के गांवों में भी चार सुसाइड़ के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। पुलिस के साथ साथ ग्रामीण भी दहशत में हैं। कि ताबड़तोड़ सुसाइड के मामले हो क्यों रहे हैं।
शुरु हुई पूजा पाठ़ ——
लगातार आत्महत्या के मामले को कई ग्रामीण दैवीय आपदा समझ रहे हैं। नेपाल के गांवो समेत खनुआ, बरगदही व हरदी डाली गांव के कई स्थानों पर लोग पूजा पाठ़ भी करना शुरु कर दिए हैं।