गहमा गहमी के बीच सोनौली टैक्सी स्टैण्ड पार्किग की हुई निलामी
गहमा गहमी के बीच सोनौली टैक्सी स्टैण्ड पार्किग की हुई निलामी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
बहुप्रतिक्षित सोनौली का पार्किग टैक्सी स्टैण्ड की निलामी काफी गहमा गहमी के बीच 15 चक्रो के बोली के बीच 6 लाख 95 हजार रुपये के अंतिम बोली के साथ समपन्न हुआ ।
नवागत नगर पंचायत सोनौली के पार्किंग टैक्सी स्टैंड नीलामी की प्रक्रिया अपने निर्धारित समय पर बुधवार को नगर पंचायत के सभा कक्ष में प्रारंभ हुआ। इस नीलामी प्रक्रिया में चार रजिस्टर्ड व एक बाहरी ठेकेदार ने भागीदारी निभाई, पांच लाख रूपये से पहली बोली प्रारंभ हुआ और लगातार काफी शोरगुल और गहमा गहमी के बीच 15 चक्रों की निलामी बोली में 6 लारव 95 हजार रुपये के अंतिम बोली के साथ नीलामी प्रक्रिया समाप्त हुई। इस मौके पर चेयरमैन सोनौली एवं उनके प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार तथा सभी वार्डों के सभासद तथा भारी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद होकर निलामी प्रक्रिया को उत्सुकता बस देख रहे थे।