नेपाल:राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री का अश्लील फोटो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
नेपाल:राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री का अश्लील फोटो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ नेपाल डेस्क: राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री का अश्लील फोटो बना कर पोस्ट करने वाले युवक को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी नवलपरासी पुलिस ने की है। गिरफ्त में लिया गया व्यक्ति सूरज भुषाल उर्फ़ (तोयाराज भुषाल )२९ वर्ष निवासी नवलपरासी कावसोती नगरपालिका वडा नंबर १ नेपाल का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री का फोटो अश्लील रुप से बना कर फेसबुक में अपलोड किया गया था।
उक्त मामले में आईट़ी एक्ट़ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।