सोनौली बार्डर पर शीघ्र बनेगा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, किसानो ने दिये घोषणा पत्र
सोनौली बार्डर पर शीघ्र बनेगा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, किसानो ने दिये घोषणा पत्र
188 किसानो की भूमि होगा अधिग्रहण।
आई एन न्यूज सोनाली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बनाने की दिशा में कार्रवाई तेज हो गई है। आज इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के भूमि के लिए राजस्व कर्मी तथा एसएसबी के एक विंग के दो अधिकारीयो के साथ किसानों के टोले पर पहुंच कर किसानों से मिले और उनसे एक घोषणापत्र लिया।
किसानों ने आज अधिकारियों से कहा कि हमें जुगौली सुकरौली गांव के समान मूल्य मिलेगा तभी हम अपनी जमीन इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट कर देंगे । किसानों के इस बयान को अधिकारियों ने आज एक घोषणा पत्र के माध्यम से लिया है । और शासन तक उसे पहुंचाने की बात कही है।
बता दे कि भारत नेपाल सीमा से सटे जुगौली सुकरौली केवटलिया कुल तीनों टोले को मिलाकर 47.289 हेक्टेएर जमीन इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के लिए कुल एक सौ अस्सी किसानों की भूमि अधिग्रहण होना है। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में सोनौली बार्डर के सभी विभागों के अधिकारियों का कार्यालय एक ही स्थान पर स्थापित रहेगा।