गोरखपुर : भाई ने ठगा बहन को हुआ गिरफ्तार
गोरखपुर : भाई ने ठगा बहन को हुआ गिरफ्तार
आईएनन्यूज़ गोरखपुर डेस्क:
भाई ने ही अपनी बहन के साथ जालसाजी करके तीन लाख रूपये की सापिंग कर डाला। पुलिस अधीक्षक अपराध आलोक कुमार शर्मा और क्षेत्रधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया की दो साईबर अपराधियो को गोरखपुर साईबर सेल की मदद से पकड़ा गया।इस शातिर जालसाज ने अपनी ही बहन के एटीएम को डाकिये से ले लिया और उसका कोड ज्ञात करके लगभग तीन लारव रुपये तक की ऑनलाइन शॉपिंग किया था।
इस सम्बन्ध में पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना शाहपुर में मु०अ०स०305/18 दर्ज था।और मामले के खुलासे के लिये साईबर सेल और पुलिस टीम लग गई थी।आखिरकार महीनों की मेहनत के बाद जालसाज नवीन रिचर्ड पुत्र स्व:जान फ्रांसीस और अभय डेनियल पुत्र पीटर डेनियल निवासी धर्मपुर थाना शाहपुर गोरखपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।और इनकी निशानदेही पर 2अदद मोबाईल फोन,50 हजार नगद,1 अदद डायमंड रिंग,2 अदद एल०ई०डी०टीवी,1 अदद वाशिंग मशीन,1 अदद माइक्रोवेव,1 अदद हेयर ड्रायर,2 अदद लेदर जाकेट,1 अदद फ़ास्ट टेक घड़ी,1 अदद जीन्स और साउंड सिस्टम बरामद किया।
इस खुलासे में शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल, उ०नि०धर्मेंद्र सिंह चौकी प्रभारी पादरी बाजार ,का०अजीत प्रसाद,का०प्रभाकर पांडेय,का०शशिकांत जायसवाल साईबर सेल,का०शशिकांत राय साईबर सेलअपराध शाखा ने सफलता पाई।
(विशेष संवाददाता गोविन्द कुशवाहा) गोरखपुर उ०प्र०