फेसबुक के जरिए नौतनवा के दारोगा को दी गई धमकी
फेसबुक के जरिए नौतनवा के दारोगा को दी गई धमकी
आईएनन्यूज, नौतनवां डेस्क:
नौतनवा के एक दारोगा को फेसबुक पोस्ट़ के ज़रिये औकात में रहने की धमकी दी गई है। कहा गया है कि हश्र बुरा होगा। पोस्ट़ अमित सिंह मल्ल नामक फेसबुक यूज़र द्वारा किया है।
फेसबुक पोस्ट़ में नौतनवा के छ़पवा के पांडेय चौकी इंचार्ज को संबोधित कथन है। लेकिन ट़िप्पणी में इस बात का जिक्र नहीं है कि दारोगा को यह चेतावनी क्यों दी गई है। फिलहाल दारोगा को औकात में रहने की चेतावनी भरा यह फेसबुक पोस्ट़ शोसल मीड़िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (महराजगांज उ०प्र०)